लखनऊ में वाणिज्यकर के उप आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार
लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। विजिलेंस की टीम ने वाणिज्यकर के उप आयुक्त को रिश्वत लेते हुए मुख्यालय से गिरफ्तार किया है। यूपी विजिलेंस टीम से जानकारी मिली है कि रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन पर एक एक्सपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने फोन करके बताया कि वाणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र कुमार पाण्डेय उनकी कंपनी का जीएसटी पास करने की एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली । बताया गया कि कंपनी ने जीएसटी के आधार पर लगभग 20 लाख रुपये रिफंड क्लेम किया था। यह रिफंड वाणिज्यकर कार्यालय में तैनात डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र द्वारा पास करना था। इसके एवज में दो लाख की रिश्वत मांगी गयी। टीम ने योजना के तहत रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस थाना में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।