जीएसटी विभाग ने बस से अस्सी लाख के मोबाइल जब्त किये
गोरखपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जीएसटी विभाग ने सहजनवां में दिल्ली से गोरखपुर आ रहे आरएसयादव बस में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मोबाइल फ़ोन कब्जे में लिया है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बरामद मोबाईल फ़ोन बलदेव प्लाजा गोलघर स्थित फर्म ‘जायसवाल ट्रेडिंग कम्पनी',‘तुलस्यान मोबाईल वर्ल्ड' व एक अज्ञात फर्म का है। बरामद मोबाईल फ़ोन की अनुमानित लागत अस्सी लाख बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।