जीआरपी ने पकड़ा 60 लाख रूपये का सोना, एक गिरफ्तार

जीआरपी ने पकड़ा 60 लाख रूपये का सोना, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जीआरपी ने पकड़ा 60 लाख रूपये का सोना, एक गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी टूंडला ने रविवार को रेलवे स्टेशन से एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके कब्जे से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ है। बरामद सोने का अनुमानित मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताया है।

जीआरपी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस ने सोने को कब्जे में लेते हुए उसका बिल और अन्य डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों के साथ राज्य कर विभाग के सचल दल मिथिलेश कुमार और प्रेम दत्त शर्मा को दी। सूचना मिलते ही यह दोनों अधिकारी भी अपनी टीम सहित टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

थानाध्यक्ष ने बताया की हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपना नाम पूछताछ के दौरान धीरज कुमार गौड़ पुत्र दयाचंद शर्मा निवासी सतोहा गोवर्धन रोड मथुरा बताया है। पूछताछ के दौरान धीरज ने बताया कि वह कानपुर से सोना लाकर मथुरा में एक ज्वेलर्स के यहां ले जाता है और वहां से बने हुए सोने के आभूषण लेकर कानपुर में बेचने का काम करता है। थानाध्यक्ष ने पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story