वैज्ञानिक तकनीक से किसान बेमौसम सब्जियां उगा कर कमाएं अधिक मुनाफा: टीबी एस राजपूत

वैज्ञानिक तकनीक से किसान बेमौसम सब्जियां उगा कर कमाएं अधिक मुनाफा: टीबी एस राजपूत
WhatsApp Channel Join Now
वैज्ञानिक तकनीक से किसान बेमौसम सब्जियां उगा कर कमाएं अधिक मुनाफा: टीबी एस राजपूत


कानपुर,01 दिसम्बर (हि.स.)। वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग करके निश्चित तौर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। इस तकनीक से बेमौसम सब्जियां उगाकर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। यह बात शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कल्याणपुर स्थित साग भाजी अनुभाग में स्थित पाली हाउस में संचालित इकाई देखने के बाद दिल्ली आई एआरआई के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर टी बी एस राजपूत ने कही।

उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसी तकनीकों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। जिससे उनकी आर्थिक स्थित मजबूत हो सके। इसके साथ ही विभिन्न शोधों का अवलोकन करने के उपरांत उन्होंने विभाग की प्रशंसा की।

भ्रमण के दौरान प्रो.टी.वी.एस.राजपूत ने कल्याणपुर स्थित साग भाजी अनुभाग में स्थित पाली हाउस में संचालित इकाई जैसे टमाटर की फसल, खीरा, शिमला मिर्च आदि के उत्पादन को देखा। उनके साथ सीएसए के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह थी।

वह कृषि केंद्र पर स्थित सोलर यूनिट,फर्टिगेशन यूनिट, नर्सरी एवं हाइड्रोपोनिक सहित अन्य इकाइयों का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रक्षेत्र पर लगे ऑल इंडिया नेटवर्क रिसर्च परियोजना प्याज एवं लहसुन, मसाला योजना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।तथा कार्यालय का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ राम बटुक सिंह, डॉक्टर डीपी सिंह, डॉक्टर राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story