काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में शिव तांडव नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति

WhatsApp Channel Join Now


काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में शिव तांडव नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति


वाराणसी, 01 सितम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में रविवार की शाम शिवतांडव स्त्रोतम की खास प्रस्तुति की गई। तमिलनाडु की संस्था आईसीएमडीए की महिला सदस्यों ने देवाधिदेव महादेव के चरणों में विश्व रिकॉर्ड के लिए सामूहिक रूप से शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति की। जिसे देखकर मंदिर चौक में उपस्थित शिवभक्त भी आह्लादित दिखे। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी और मंदिर न्यास ​के डिप्टी कलेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद शिवतांडव स्त्रोतम की विशेष प्रस्तुति में पद्मश्री मृदंग सम्राट डॉ येल्ला वेंकटेश्वर राव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लगभग 1000 महिला सदस्यों ने शिव तांडव की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक शिव तांडव में शामिल महिलाओं का सम्मान किया गया।

ठाणे महेश्वर मण्डल ने किया रुद्राभिषेक

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में रविवार को श्री ठाणे महेश्वर मण्डल की पहल पर माहेश्वरी समाज के लोगों ने रूद्राभिषेक किया। आयोजन के लिए वाराणसी मंडलायुक्त एवं मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के सभापति कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मंदिर न्यास ने शेष सभी देव विग्रह की विशिष्ट आराधना की। विभिन्न स्त्रोतों के स्तवन से समस्त शैव, शाक्त, वैष्णव, गणपति एवं अन्य देवी देवताओं की विशिष्ट आराधना का महायज्ञ एक साथ संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज के मंडलायुक्त यजमान की भूमिका में रहे। अनुष्ठान में व्हीलचेयर पर बैठे वरिष्ठ नागरिकों ने भी भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story