अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की  वापसी पर चित्रगुप्त कॉलेज के छात्रों ने मनाया जश्न

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की  वापसी पर चित्रगुप्त कॉलेज के छात्रों ने मनाया जश्न


मुरादाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से सफलतापूर्वक धरती पर लौटने की खुशी में मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को अपने हाथों से उनका पोस्टर बनाकर जश्न मनाया।

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ नवनीत गोस्वामी ने कहा कि भारत ने चार दशक बाद मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में वापसी की है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए हैं।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। यह भारत की अपनी मानव अंतरिक्ष उड़ान योजना गगनयान की ओर एक और बड़ा कदम है।

इस दौरान चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र ध्रुव, अंश, वंश, अभिषेक, प्रिंस, विनोद,अ बुजर, हमजा मालिक ने कला शिक्षक डॉ नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में शुभांशु शुक्ला का पोस्ट अपने हाथों से तैयार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story