ग्राउंड रिपोर्ट ही है पत्रकारिता की असली ताकत : डॉ. महकार सिंह

ग्राउंड रिपोर्ट ही है पत्रकारिता की असली ताकत : डॉ. महकार सिंह
WhatsApp Channel Join Now
ग्राउंड रिपोर्ट ही है पत्रकारिता की असली ताकत : डॉ. महकार सिंह


मेरठ, 30 नवम्बर (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महकार सिंह ने कहा कि ग्राउंड रिपोर्ट ही पत्रकारिता की वास्तविक शक्ति है। धारदार और कुछ अलग रिपोर्ट के लिए रिपोर्टर का ग्राउंड जीरो पर होना जरूरी है। अच्छा पत्रकार बनना है तो नियमित अखबार पढ़ें। खबरों और समाज पर पैनी नजर रखें। प्रतिदिन का रोजनामचा डायरी में लिखें। ऐसा करने वाले युवा विशेषीकृत रिपोर्टिंग में महारत हासिल कर सकते हैं जो किसी भी पत्रकार की एक विशिष्ट पहचान बनाती है।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज में गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महकार सिंह का विशेष व्याख्यान हुआ। उन्होंने कहा कि जिज्ञासु बनें। खबर के पीछे की छिपी खबर की तलाश में जुटे रहें। उन्होंने भट्ठा पारसौल, मानसरोवर भवन वायर घोटाले जैसी केस स्टडी का जिक्र करते हुए कहा कि संवेदनशील मसलों की कवरेज में तथ्यों को ठीक ढंग से परख लें। क्रॉस चेक करें। सधी और संतुलित भाषा प्रयोग करें। डॉ. महकार सिंह ने रोहतक, अमरोहा, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के अपने रिपोर्टिंग के अनुभव साझा करते हुए बताया कि पत्रकार के लिए खबरों के सूत्र सर्वाेपरि होते हैं।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज की तरफ से प्रकाशित विशेषीकृत रिपोर्टिंग पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप त्यागी

संकाय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र प्रताप राणा और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार मिश्रा के संपादन में छपी इस पुस्तक में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को खुलकर समझाया गया है। इसमें डॉ. महकार सिंह, शुभम गर्ग, विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा, डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. अर्किन चावला, सचिन गोस्वामी, विभोर गौड़, अमित कुमार आदि शिक्षकों एवं वरिष्ठ पत्रकारों के भी लेख हैं। कार्यक्रम का संचालन संजीब कुमार मिश्रा ने किया।/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story