मीरजापुर के पांच स्थानों पर होगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण
मीरजापुर, 17 फरवरी (हि.स.)। 19 फरवरी को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के विभिन्न विधान सभाओं के पांच स्थानों पर किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 कार्यक्रम को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थित तहसील व ब्लाक मुख्यालय अथवा उचित स्थल पर सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई हैं। सदर विधानसभा अंतर्गत जनपद मुख्यालय के सिटी क्लब में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छानबे विधानसभा के विकास खण्ड लालगंज सभागार, मड़िहान के सामुदायिक बहुउद्देशीय भवन दीपनगर पटेहरा, मझवां के विकास खण्ड सभागार मझवा तथा चुनार विधानसभा अंतर्गत सुरभी शोध संस्थान चुनार में सजीव प्रसारण के लिए व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनपद मुख्यालय में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार को कार्यक्रम समन्वय बनाया गया है। इसके अतिरिक्त विकास खण्डों में कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यक्रम समन्वय होंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार होंगे, जिनके दिशा निर्देशन में सभी समन्वयक कार्यक्रम आयोजित करायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।