ग्रीष्म अवकाश अवधि में समर कैम्प आयोजित करना अनुचित : मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह

ग्रीष्म अवकाश अवधि में समर कैम्प आयोजित करना अनुचित : मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह
WhatsApp Channel Join Now
ग्रीष्म अवकाश अवधि में समर कैम्प आयोजित करना अनुचित : मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह


















-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक को भेजा पत्र

मुरादाबाद, 29 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक को भेजे पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ग्रीष्म अवकाश की अवधि में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराए जा रहे समर कैम्प आयोजन करने का विरोध करता है।

मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह ने पत्र में आगे कहा है कि भीषण गर्मी व अवकाश अवधि में आयोजन कैसे होगा। अवकाश अवधि में समर कैम्प समझ से परे है। इसको निरस्त किया जाये। पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प गठित करने का निर्देश दिया गया है तथा इस पत्र के अंतर्गत 5 जून से 11 जून तक समर कैम्प एवं अन्य कार्यक्रम बच्चों को लेकर संचालित करने का निर्देश दिया है।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष मेजर डॉ. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में यदि ग्रीष्म अवकाश में इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे तो इस जून की भीषण गर्मी में बच्चों के स्वाथ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। मेरा विशेष आग्रह है कि आप कृपया मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए इस भीषण गर्मी के मौसम में इस कार्यक्रम को जनहित में स्थगित करने का कष्ट करें।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story