मीरजापुर में आडिटोरियम निर्माण को मिली हरी झंडी, कला प्रेमियों और साहित्यकारों में खुशी की लहर

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में आडिटोरियम निर्माण को मिली हरी झंडी, कला प्रेमियों और साहित्यकारों में खुशी की लहर


- मंत्री आशीष पटेल ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक में भी तेजी से होंगे निर्माण कार्य

मीरजापुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के कला प्रेमियों, साहित्यकारों और कजली गायकों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने जिले में एक बड़े आडिटोरियम (प्रेक्षागृह) के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस पहल से जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नया मंच मिलेगा और स्थानीय कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए उचित स्थान प्राप्त होगा।

यह निर्देश मंत्री आशीष पटेल ने इंजीनियरिंग कॉलेज में 1500 लोगों की क्षमता वाले निर्माणाधीन प्रेक्षागृह के निरीक्षण के दौरान दिया। उन्होंने इस अवसर पर जिला प्रशासन से जनसामान्य के उपयोग के लिए एक और बड़े आडिटोरियम के निर्माण का प्रस्ताव मांगा। उनकी इस पहल से जनपद के साहित्यकारों, कलाकारों और कजली गायकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

मंत्री श्रीपटेल ने मंगलवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक बथुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल को हर हाल में जून 2025 तक पूर्ण करने और जुलाई में छात्रों को उसमें स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही, पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एक बड़े मीटिंग हॉल के निर्माण का भी प्रस्ताव मांगा गया है। मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर सामग्री की जांच कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया।

इस पहल की जिले के कई प्रतिष्ठित कलाकारों और साहित्यकारों ने सराहना की है। जनपद के साहित्यकारों ने कहा कि मीरजापुर मंडल मुख्यालय होते हुए भी आज तक प्रेक्षागृह न होना दुःखद था। अब इस निर्माण से साहित्य और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को बल मिलेगा।

पद्मश्री से सम्मानित कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने भी मंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद में प्रेक्षागृह का निर्माण कला प्रेमियों को प्रशिक्षण व प्रस्तुति दोनों ही दिशा में सहायक सिद्ध होगा। हमने स्वयं इस विषय में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और मंत्री आशीष पटेल से चर्चा की थी। अब यह कदम कजली संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub