ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने समय से उद्योग शुरू नहीं करने वाले 13 आवंटियों का प्लाट किया निरस्त
नोएडा, 15 जनवरी (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन के वर्षों बाद भी उद्योग शुरू नहीं करने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने औद्योगिक श्रेणी के 13 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया। इस कार्रवाई से समय पर उद्योग शुरू नहीं करने वाले अवंटियों में हड़कंप मच गया है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि आवंटित भूखंड पर कब्जा दिए जाने के बाद भी उद्योग शुरू नहीं करने वाले आवंटियों की सूची तैयार की गई है। इसके आधार पर जांच की जा रही है। वर्ष 2008 में आवंटित 13 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। आवंटियों ने कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसीईओ ने बताया कि भूखंड लेकर निर्माण नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई है। अन्य भूखंडों की भी जांच की जा रही है। ऐसे आवंटियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

