ग्राम पंचायतों को वादयंत्र खरीदने के लिए संस्कृति विभाग से मिलेगा अनुदान
लखनऊ,12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों को एक-एक सेट वादयंत्र खरीदने के लिए संस्कृति विभाग की ओर से अनुदान दिया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए वादयंत्रों के क्रय हेतु शत-प्रतिशत धनराशि का भुगतान संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा।
ग्राम पंचायतों के कलाकार हारमोनियम, ढोलक, झांझ, मंजिरा, करताल अथवा घुंघरू आदि खरीद सकते हैं। ग्राम पंचायतों को वादयंत्रों का सेट लखनऊ में आयोजित एक समारोह में ग्राम प्रधान अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि को प्रदान किया जायेगा।
वादयंत्रों के सेट पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश का नाम लिखा जायेगा। वादयंत्रों के वितरण का उद्देश्य युवा पीढ़ी को कला, संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
इस सम्बंध में निदेशक संस्कृति विभाग शिशिर की ओर से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को विस्तार से दिशा-निर्देश जारी कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मण्डलीय जनपदों से दस-दस चयनित ग्राम पंचायतों तथा शेष समस्त जनपदों से पांच-पांच ग्राम पंचायतें, जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं तथा जहां सांस्कृतिक गतिविधियां निरन्तर चलती रहती हैं, उनका चयन सम्बंधित जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदन पत्र सम्बंधित जिलाधिकारी द्वारा निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ को निर्धारित प्रारूप पर आदेश जारी होने की तिथि से दस दिन के अन्दर उपलब्ध कराना होगा।
जयवीर सिंह ने बताया कि वादयंत्रों का रख-रखाव एवं मरम्मत आदि का दायित्व सम्बंधित ग्राम पंचायत का होगा। ग्रामसभा के सदस्यों अथवा कलाकारों द्वारा मांगे जाने पर वादयंत्र सांस्कृतिक आयोजनों हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।