पोते ने दादी के खाते से निकाले 7 लाख, पैसा मांगने पर जमीन अपने नाम करने की बात
-वृद्ध महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर लगाई गुहार
जौनपुर, 12 जून (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए गांव आयी एक वृद्ध महिला को उसके पोते ने सात लाख रूपये की चपत लगा दिया। अब पैसा वापस करने के एवज वह महिला की जमीन अपने नाम करने की मांग कर रहा है। महिला अपना पैसा वापस पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रही है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव की निवासी 76 वर्षीय महिला गंगाजली ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि पति हरिनाथ का स्वर्गवास होने के बाद मैं अपने बेटी के घर बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर में रहती हूं। मैं लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए 24 मई को घर आयी थी। इसी बीच मेरा पट्टीदार अरूण कुमार मुझसे मिलकर कहा कि दादी तुम्हारी पेंशन आ रही है कि नहीं, चलिए बैंक में जांच कर लीजिए। वह मुझे लेकर बड़ौदा यूपी बैंक वाजिदपुर शाखा में ले गया। उसने बताया कि पेंशन आ गयी है, आप निकाल लीजिए। मैंने एक पर्ची पर अंगूठा लगा दिया। उसके बाद उसने कहा कि चलिए घर पर पैसा देते हैं। घर जाने के बाद उसने बताया कि तुम्हारे खाते से मैने सात लाख रूपया अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है। अब पैसा वापस चाहिए तो शिवापार वाली जमीन हमारे नाम कर दो। मैं उससे कई बार पैसा वापस करने को कहा तो वह टाल रहा है। मैंने 30 मई को लाइनबाजार थाने में शिकायत किया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।