सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत

सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत


सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत


जौनपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। मड़ियांहू थाना क्षेत्र के राजपुर नम्बर दो गांव में रविवार को बिजली की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई।

राजपुर नम्बर दो गांव में रहने वाले गंगा प्रसाद दूबे (65) अपने पोते मनीष (22) के साथ खेत में सिंचाई के लिए गए थे। मनीष पम्प मशीन को चलाने गया था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगा। पोते की आवाज सुनकर उसे बचाने पहुंचे दादा भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story