काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भव्य शोभायात्रा 7 जुलाई को, सौंपी गई जिम्मेदारी

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भव्य शोभायात्रा 7 जुलाई को, सौंपी गई जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भव्य शोभायात्रा 7 जुलाई को, सौंपी गई जिम्मेदारी


वाराणसी, 25 जून (हि.स.)। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भव्य शोभायात्रा सात जुलाई को निकलेगी। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को दारानगर स्थित नन्द कटरा में बैठक की। बैठक में सदस्यों ने शोभायात्रा के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। बैठक में बताया कि वर्ष 1954 से निकल रहे बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा को यादगार बनाने के लिए समाज के लोग जुट जाए। कमेटी अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने कहा कि रविवार होने के कारण इस बार वाराणसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भी भारी संख्या में समाज के लोगों की भी शोभायात्रा में भागीदारी होगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा व श्रृंगार के साथ-साथ बसंत पूजा तथा प्रसाद वितरण में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन के साथ भी बैठक करना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन से मांग किया कि शोभायात्रा के मार्गों पर अतिक्रमण न हो, मार्गों की मरम्मत, गोलघर तिराहे पर शोभायात्रा के पूर्व लगे हुए लोहे के गार्डर निकाला जाए। जिससे शोभायात्रा निकलने में परेशानी न हो। वक्ताओं ने ठठेरी बाजार की गली में झूल रहे बिजली के तारों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक का संचालन महामंत्री सतीश कुमार सिंह, स्वागत शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा तथा धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ ने दिया।

बैठक में श्यामसुंदर सिंह, कृष्ण कुमार सेठ, रवि सर्राफ, मुरली मनोहर, किशोर सेठ, घनश्याम सेठ, राजू वर्मा, सत्यप्रकाश सेठ, सुरेंद्र सेठ एडवोकेट, संदीप सेठ आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story