अक्षत कलश की निकाली गई गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिये दिया निमंत्रण
हमीरपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश को गुरुवार को गाजे बाजे के साथ सुमेरपुर कस्बे में भ्रमण कराकर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया।
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप एवं भाजपा के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश को भव्य शोभा यात्रा के साथ सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख मार्गाे में भ्रमण कराकर लोगों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। इसका शुभारंभ राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के ट्रस्टी महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज व अखंड परमधाम के संरक्षक ज्योतिर्मयानंद ने ठड़ेश्वरी आश्रम से शुरुआत की।
कार्यक्रम में संयोजक आदित्य अवस्थी, सह संयोजक राजेश शिवहरे, रणवीर सिंह लाला, रोहित शिवहरे, गीता ओमर, जिला प्रचारक धनंजय, जिला संयोजक सरस्वती शरण द्विवेदी, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, लोकसभा प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा मुनीर खान, ब्रजकिशोर गुप्ता, संजीव पांडेय, चेयरमैन धीरेन्द्र शिवहरे, रामदत्त पांडेय, मीनू महाराज, राजेश सहारा, कन्हैया शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।