धार्मिक श्रद्धा व भव्यता के साथ निकली भगवान गणेश की शोभा यात्रा
नागरिकों ने बुद्धि और समृद्धि के विनायक का किया दर्शन
प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स)। नव युवक संघ द्वारा मंगलवार को धार्मिक श्रद्धा व भव्यता के साथ भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली गई। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बादशाही मंडी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर गणेश जी की आरती उतारी और शोभा यात्रा प्रारंभ की।
शोभा यात्रा गणेश मंदिर जॉनसेनगंज दक्खी लाल चूना के पास से शुरू होकर जॉनसेनगंज चौराहा, हिंदी साहित्य सम्मेलन मार्ग, राम भवन चौराहा, मोती पार्क, बहादुरगंज, बताशा मंडी, लोकनाथ बजाजा पट्टी, घंटाघर होते हुए सायंकाल जॉनसेनगंज गणेश मंदिर पर सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा में पंजाबी ढोल ताशा, पार्टी दर्जनों डीजे रोड लाइट कलात्मक झांकियां अपने प्रदर्शन कर रही थी। गाने पर सभी भक्त भक्ति में झूम रहे थे, महिलाएं भी मगन थी। गणेश जी के दर्शन के लिए भक्तजन सड़कों के दोनों ओर खड़े थे। भगवान पर फूलों की वर्षा की जा रही थी, चौकियां अपने प्रदर्शन से लोगों को भाव विभोर कर रही थी।
एसीपी रवि कुमार गुप्ता, कोतवाली इंचार्ज संजय राय, शाहगंज थाना इंचार्ज कपिल कुमार चहल व समस्त थाने और चौकी की पुलिस ने शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया। एलआईयू की टीम ने भी अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। शोभा यात्रा में पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, सुनील वर्मा, भरत कनौजिया, अकरम शगुन, शेरू पन्नी, अनूप केसरवानी, विजय चौरसिया, सुशांत केसरवानी, मुसाब खान, सांसद, विधायक एवं दर्जनों पार्षद शोभा यात्रा में शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

