भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर जनपद स्तरीय पुरस्कारों का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर जनपद स्तरीय पुरस्कारों का वितरण


गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर शुक्रवार काे विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने लोकतंत्र, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

समारोह के दौरान शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह और गर्व स्पष्ट दिखाई दिया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आगे भी निरंतर परिश्रम कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र तिवारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर लखनऊ से ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी प्रसारित किया गया, जिसे सभागार में उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, उनकी दूरदर्शिता और संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचार आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान सभागार में देशभक्ति, प्रेरणा और सम्मान का वातावरण बना रहा, जिससे अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का यह आयोजन यादगार बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story