रज्जू भैया नगर में निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा
--राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लगे जय श्रीराम के नारे
प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग दक्षिण भाग के रज्जू भैया नगर की ओर से शनिवार को भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या के श्रीराम मन्दिर द्वारा पूजित अक्षत कलश को रज्जू भैया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। यात्रा करीब सात किलोमीटर की रही।
इस दौरान जगह जगह मंदिरों में अक्षत कलश का पूजन भी किया गया और साथ ही साथ अक्षत का घर घर वितरण भी किया गया। जहां लोगों द्वारा यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अक्षत कलश यात्रा अयोध्यापुरी बस्ती के ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई। जो साठ फिट रोड से होते हुए कालिंदीपुरम सब्जी मण्डी नन्दी चौराहा होते हुए गोविंद नगर कालोनी में समाप्त हुई।
इस दौरान महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर चल रहीं थीं। वहीं डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे दो पहिया और चार पहिया कारों का काफिला चल रहा था। कलश यात्रा के दौरान राम भक्त ध्वज, पताका, शंख, मंजीरे, घन्टा आदि के साथ अपने वाहनों से चल रहे थे। अक्षत कलश यात्रा के दौरान रामभक्तों के जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।
यात्रा में नगर संघचालक रवि प्रकाश, सह संघचालक राजकुमार, नगर कार्यवाह भूपेंद्र, सौरभ गौतम, हरि प्रकाश, अनिल मिश्रा, रवि पांडेय, विजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, अम्बरीश दुबे, मनीष द्विवेदी, महेंद्र पाठक, नागेंद्र, घनश्याम, रामानुज, हनुमान कुशवाहा, अनूप सिंह, वीएस चौहान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।