बैंक मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप,एस डी एम से हुई शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
बैंक मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप,एस डी एम से हुई शिकायत


बाराबंकी, 7 मई (हि.स.)। स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन अध्यक्ष नचना लीलावती ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रामनगर के मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते एस डी एम को शिकायती पत्र दिया है।

पत्र में उसने कहा है कि वह ग्राम संगठन नचना की अध्यक्ष है जिसके खाते मे सरकार द्वारा समूहों को देने के लिए धन राशि भेजी जाती है जिसे समूहों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। मौजूदा समय तीन लाख रुपया सरकार ने खाते में भेजा है जिसे समूहों को भेजा जाना है। वह जब बुधवार को बैंक की शाखा रामनगर गई तो वंहा मैनेजर ने कहा कि तुम्हारे पति के नाम केसीसी का ऋण है । दस हजार दो तो उक्त धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। शिकायत कर्ती का आरोप है कि उसने कहा कि वह के सी सी पहले उसके ससुर के नाम बना था जिनकी मृत्यु बाद उसके पति के नाम हो गया है।उ सका इससे क्या वास्ता। यह सरकारी धन है जो समूहों को जाएगा मगर तब भी मैनेजर नहीं माने और भगा दिया। एस डी एम ने इस पर बैंक मैनेजर से आख्या मांगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story