शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित
- डीएम मानवेंद्र सिंह ने जन्म प्रमाण पत्र में रिपोर्ट न लगाने पर कार्रवाई की
मुरादाबाद, 16 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार रात्रि जिले के डिलारी ब्लाॅक के ग्राम करनपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम करनपुर निवासी मनीष कुमार ने अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बीते मार्च माह में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोपित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र पर आज तक रिपोर्ट नहीं लगाई गई थी।
शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी शनिवार की रात डीडीओ को डिलारी ब्लाॅक के ग्राम करनपुर के आरोपित ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।