अब पांच जुलाई तक भर सकेंगे स्नातक, स्नातक प्रोफेशनल के प्रवेश फार्म
लखनऊ, 30 जून(हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल की ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तिथि पांच जुलाई तक विस्तारित कर दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने इसकी जानकारी दी।
प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि जो अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरना चाहते हैं, वे सभी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपने फार्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षाएं अपने पूर्व घोषित निश्चित तिथियों पर ही सम्पादित होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने में कोई कठनाई होने पर हेल्प डेस्क से मदद ली जा सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।