मीरजापुर : राज्यपाल ने शहीद झूरी बिंद की प्रतिमा का किया अनावरण
मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शनिवार को जनपद पहुंचने पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सहित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
राज्यपाल ने नगर के दोमुहिया तिराहे पर शहीद झूरी सिंह बिंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद राज्यपाल आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, रिंकी कोल, एमएलसी विनीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।