हमारे प्रोफेशनल्स न केवल क्षमतावान और योग्य हों बल्कि साहसी और सृजनशील भी हों : आनंदी बेन पटेल
वाराणसी, 02 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार निवेश बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है। ये विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। ऐसे में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमारे प्रोफेशनल्स न केवल क्षमतावान और योग्य हों बल्कि साहसी और सृजनशील भी हों।
राज्यपाल गुरुवार को बड़ालालपुर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के कन्वेंशन हॉल में आयोजित कम्पनी सचिवों के 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहीं थीं। अधिवेशन में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत एवं अभिनन्दन कर राज्यपाल ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी काशी में कम्पनी सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। कम्पनी सचिव सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों के लिए एक महत्वपूर्ण पद है। यह कॉरपोरेट की चेतना का रक्षक होता है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कम्पनी सचिव का दायित्व होता है कि वह दक्षतापूर्वक प्रबन्धन करने के साथ कम्पनी कानूनों का पालन कराते हुए अपनी संस्था को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। इसके लिए कम्पनी सचिव को सघन प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इस दिशा में भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अगर यह कहा जाए कि भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान देश के लिए उच्चकोटि के सचिवों को तराशने का महत्वपूर्ण कार्य करता है, तो इसमें किसी प्रकार की कोई शंका नहीं है।
राज्यपाल ने कहा कि एक सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान का योगदान सराहनीय है। इस संस्थान का आदर्श वाक्य 'सत्यं वद, धर्म चर' यानी 'सत्य बोलो और नियम-कानून का पालन करो' के अनुकूल कार्य करने का आह्वान करता है। कंपनी सचिवों द्वारा दी हुई सही या गलत सलाह देश के कॉरपोरेट गर्वेनेन्स को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी सचिवों का कार्य ऐसे होने चाहिए जो भारत को विश्व-पटल पर स्थापित कर सकें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। वह चाहे आर्थिक क्षेत्र हो या सामाजिक सभी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा भारत दुनिया में पांचवें नम्बर की अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले पांच वर्षों में व्यापार करने में आसानी, निवेश, विनिर्माण और निर्यात, रोजगार में अभूतपूर्व प्रगति, कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में उत्पादन और खरीद, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पर्यटन के साथ सकल लाभ सुनिश्चित किया है। इसके पहले राज्यपाल ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।