राज्यपाल ने दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लिखी ब्रेल पुस्तकों का विमोचन किया

राज्यपाल ने दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लिखी ब्रेल पुस्तकों का विमोचन किया
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लिखी ब्रेल पुस्तकों का विमोचन किया


लखनऊ, 24 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में पूर्व आईएएस अधिकारी और वर्तमान में करिकुलम एरिया ग्रुप, टीडब्लूएयू, एनसीईआरटी की सदस्या, डॉ. अनिता भटनागर जैन द्वारा रचित बच्चों की पुस्तकें ‘मिस सेहत‘ के हिंदी ब्रेल संस्करण और ‘आवर अर्थ आवर होम’ के अंग्रेजी ब्रेल संस्करण का विमोचन किया है।

राज्यपाल ने आईएएस डॉ0 जैन से ब्रेल में प्रकाशित इन पुस्तकों को दृष्टिबाधित बच्चों तक पढ़ने के लिए उपलब्धता के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों तक ब्रेल में कहानी के रूप में आवश्यक और उपयोगी जानकारियाँ उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने अपेक्षा की कि इन पुस्तकों के वृहद उपयोग के लिए इन्हें दिव्यांग बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए।

उल्लेखनीय है कि डॉ0 अनिता भटनागर जैन की अब तक 17 भाषाओं में बच्चों के लिए पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अब बच्चों के लिए उपयोगी जानकारियों वाली पांच कहानी की किताबें ब्रेल लिपि में आ गई हैं।

राज्यपाल ने आज विमोचित पुस्तक ‘मिस सेहत’ ईट राइट अभियान पर सचित्र कहानियों की पुस्तक है, जो पांच राज्यों की पृष्ठभूमि में है और कम नमक, चीनी, व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली, घर पर भोजन में मिलावट के सामान्य टेस्ट और रीयूज्ड कुकिंग ऑयल, आदि विषयों पर आधारित हैं। ‘आवर अर्थ आवर होम’ पुस्तक में पर्यावरण और नैतिकता पर केंद्रित कहानियां हैं, जिनमें व्यक्तिगत जीवन शैली परिवर्तन पर बल दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story