दीपावली पर राज्यपाल ने राजभवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दिए उपहार
लखनऊ, 11 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में चतुर्थ श्रेणी एवं आउटसोर्स कर्मियों को उपहार एवं मिष्ठान वितरित कर सबको सुख, समृद्धि और खुशहाली की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने कहा कि समाज में किसी प्रकार का सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए। भगवान श्री राम द्वारा शबरी के झूठे बेर खाने और निषाद राज को गले लगाने का उदाहरण देते हुए सामाजिक समानता का व्यवहार करने को प्रेरित किया। उन्होंने इस क्रम में विविध पौराणिक प्रसंगों को पढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों में निपुणता व पूर्णता लाने के गुण विकसित करने को कहा। राजभवन को सुंदर और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी राजभवन के कार्यरत सभी कार्मिकों की है। स्वच्छता अभियान में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। बच्चों में भी स्वच्छता की भावना का विकास होना चाहिए। राजभवन में आने वाले प्रत्येक आगंतुक से प्रिय व्यवहार करने और यथोचित सहयोग करने को भी कहा।
राज्यपाल ने राजभवन के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों के संचालन की चर्चा करते हुए कहा कि राजभवन से टीवी ग्रस्त मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण की शुरुआत करवाई गई। उन्होंने कहा कि राज भवन ऐसे लोगों के लिए है, जिनकी मदद करने वाला कोई नहीं होता। इस क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय के एक छात्र के प्रसंग की चर्चा भी की जो कैंसर का उपचार करवा रहा था। राजभवन ने उसकी मदद करते हुए समुचित जाँच करवाई, जिसमें उसके टीवी ग्रस्त होने का पता चला। छात्र को कैंसर नहीं, टीवी था। छात्र की राजभवन से समुचित पोषण की व्यवस्था कर दी गई और चिकित्सा भी सही दिशा में प्रारम्भ करा दी गई। राज्यपाल ने दीपावली पर्व के गुजरात के अपने अनुभव भी साझा किए और दीपावली के बाद नव विक्रम संवत की शुरुआत की चर्चा भी की और सभी को इसकी अग्रिम बधाई दी।
राज्यपाल से मिलकर बधाई देने वालों में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विविध राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति गण, उम्मीद संस्था से बलवीर सिंह मान, जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे। इससे पूर्व राजभवन से अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ.सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव बीएन सिंह, विधिक सलाहकार प्रशान्त मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।