राज्यपाल ने ‘संग्राम 1857‘ साइकिल अभियान दल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने ‘संग्राम 1857‘ साइकिल अभियान दल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना


राज्यपाल ने ‘संग्राम 1857‘ साइकिल अभियान दल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना


लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनसीसी निदेशालय की ओर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों की स्मृति में आयोजित की गई ‘संग्राम 1857‘ साइकिल अभियान दल रैली बरेली से लखनऊ पहुंचने पर राजभवन में एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया। साथ ही हरी झण्डी दिखाकर यहां से रवाना किया।

राज्यपाल ने साइकिल रैली टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रैली अपने उद्देश्यों में सफल हो। एनसीसी निदेशालय का यह सराहनीय प्रयास है। रैली के माध्यम से देश-प्रदेश के लोग विशेषकर युवा पीढ़ी देश के स्वंतत्रता संग्राम के अमर सेनानियों के बलिदान और त्याग को स्मरण कर उनके संघर्षों से प्रेरणा प्राप्त करेंगेे, जिससे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी।

रैली में शामिल एनसी0सी कैडेट्स ने राजभवन परिसर का भ्रमण भी किया। राजभवन की भव्यता और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित संग्राम 1857 साइकिल रैली एक अनूठी पहल है। इसमें ब्रिगेडियर एनएस चारग के नेतृत्व में एनसीसी के 14 कैडेट्स प्रतिभाग कर 1900 किमी की यात्रा कर रहे हैं। रैली 01 जनवरी को मेरठ से प्रारम्भ होकर बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के विभिन्न महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों से गुजरते हुए उन स्थलों के इतिहास और वीर सेनानियों के संघर्ष व बलिदान को उजागर करेगी। इसका समापन 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में देश की राजधानी नई दिल्ली में होगा। संग्राम रैली न केवल प्रतिभागियों की शारीरिक फिटनेस को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि उनके नेतृत्व, संगठनात्मक कौशल और साहसिक भावना को भी मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story