उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने गुरु नानक जयंती की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने गुरु नानक जयंती की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


लखनऊ, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल ने मंगलवार को अपने बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव ने मानवता, प्रेम एकता और सद्भाव का संदेश देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करते हुए सेवा, करुणा और लोककल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का भारतीय संस्कृति में अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक महत्व है। यह पर्व मानव को प्रकृति से गहराई से जोड़ता है तथा नदियों और जल-संवर्धन के अमूल्य महत्व को सशक्त करता है।

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को प्रेम, सदभाव और स्वच्छता के संदेश के साथ मनाने का आह्वाहन करते हुए सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि की मंगलकामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story