राज्यपाल ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियाें काे बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियाें काे बधाई दी


लखनऊ, 30 अगस्त(हि. स.)। उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पेरिस पैरालंपिक में पैरा शूटर अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक और मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

राज्यपाल ने कहा कि अवनि लेखरा एवं मोना अग्रवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है और भारत की बेटियों की इस उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है। इस अवसर पर राज्यपाल ने पेरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग स्पर्धा में पैरा शूटर अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक और मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story