राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि एवं नव संवत्सर की हार्दिक बधाई दी
लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को प्रदेश व देशवासियों को नव संवत्सर व नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नव संवत्सर और नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति, प्रकृति और शक्ति के आराधना का पर्व है। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नयी ऊर्जा ,सुख, समृद्धि, और हर्षोल्लास का संचार करे तथा विक्रम संवत 2081 सबके जीवन में नया उत्साह और नयी उमंग लेकर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।