राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  78वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  78वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई


लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ये आजादी हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के असाधारण बलिदानों से प्राप्त हुई है। उनका बलिदान हमें अपनी स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों को कृतज्ञता के साथ संजोने की याद दिलाता है। आइए इस ऐतिहासिक दिन पर, हम एकता, न्याय, समानता और भाईचारे के मूल संवैधानिक सिद्धांतों के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करें और एक ऐसे दृढ़, प्रगतिशील एवम् समृद्ध आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें जो ’भारत’ की समृद्ध सभ्यतागत लोकाचार का प्रतीक हो।’

राज्यपाल ने इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने की प्रदेश वासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घरों में तिरंगा फहराकर अपने देश की स्वतंत्रता और एकता को दर्शाएं तथा अपने देश के प्रति अपना सम्मान और गर्व प्रकट करें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story