राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सफलता की बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सफलता की बधाई दी


गोरखपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी है। विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान हासिल किया है।

नेचर इंडेक्स रैंकिंग, जो प्राकृतिक विज्ञान की उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिकाओं में योगदान के आधार पर संस्थानों का आकलन करती है, इस संस्थान ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को देश के प्रमुख संस्थानों में स्थान दिया है। विश्वविद्यालय ने भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 103 वें और विश्वविद्यालयों में 47 वें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story