सरकार आकाश जाटव की मृत्यु में दोषी पुलिस कर्मियों पर करेगी सख्त कार्यवाही : भाजपा विधायक
- मृतक बंदी आकाश जाटव के परिजनों से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल, मदद का दिया भरोसा
फिरोजाबाद, 24 जून (हि.स.)। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सदर मनीष असीजा के नेतृत्व में सोमवार को जेल में मृत हुए बंदी आकाश जाटव के परिजनों से मिला। भाजपाइयों ने परिजनों का दुखदर्द जाना तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
भाजपा विधायक मनीष असीजा ने सोमवार को पीड़ित परिवार के परिवारजनों से मुलाकात कर कहा कि सरकार आकाश जाटव की मृत्यु में जो भी दोषी पुलिस कर्मी है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगी तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करेगी। जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे। पूरे प्रकरण की निप्पक्ष रूप से न्यायिक जांच के लिए उच्च प्रशासनिक से मिलकर अवगत करायेंगे ताकि पीड़ित परिवार को न्यायोचित न्याय मिल सके और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो सके। पीड़ित परिवारजनों के साथ भाजपा के एक एक कार्यकर्ता साथ खड़े रहेगें।
प्रतिनिधिमंडल भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, जिला प्रवक्ता डॉ अमित गुप्ता आदि है।
उल्लेखनीय है कि थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी आकाश जाटव की जेल में शुक्रवार को मौत हो गई थी। उसे पुलिस ने 19 जून को बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजा था। परिजनों ने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाया था। उसकी मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर पथराव व आगजनी की थी। इस घटना पर बसपा प्रमुख मायावती सहित कई बड़े नेताओं द्वारा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।