मुस्लिमों के उत्थान के लिए प्रयासरत है भाजपा सरकार : धर्मपाल

WhatsApp Channel Join Now
मुस्लिमों के उत्थान के लिए प्रयासरत है भाजपा सरकार : धर्मपाल


लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज व पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार मुस्लिमों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। मदरसा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए मदरसों का आधुनिकीकरण व छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा भी उपलब्ध कराई जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बुधवार को अम्बर फाउंडेशन की ओर से लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित यूनिटी काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा की बात करते हुए एक बार कहा था कि वो गरीब मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटाॅप देखना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि अम्बर फाउंडेशन का कार्य इसलिए महत्वपूर्ण है कि ‘दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक’ प्रोग्राम के तहत ये हजारों लोगों की दृष्टि बेहतर करने में लगे हैं जो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी।

इस मौक़े पर अपने कामों का उल्लेख करते हुए वफा अब्बास ने बताया कि अम्बर फाउंडेशन का निरंतर प्रयास गरीबों के उत्थान के माध्यम से देश को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि देश विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर है और वह चाहते हैं कि जब देश विश्वगुरू बने तो उसमें समाज के तमाम वर्गों का योगदान शामिल हो।

16 छात्राओं की कोचिंग का खर्च उठायेगी अम्बर फाउंडेशन

कार्यक्रम में अम्बर फाउंडेशन की ओर से 1200 गरीब परिवार के लोगों को मुफत चश्मा वितरण किया गया। अम्बर फाउंडेशन के अभियान क्लैक्टर बिटिया के तहत चुनी गई 16 छात्राओं की भी हौसला अफजाई की गई जिनकी ध्येय आईएएस कोचिंग में पढाई का तमाम खर्च अम्बर फाउंडेशन उठाएगी।

कार्यक्रम में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के सचिव नजमुल हसन रिजवी, एरा मेडिकल कालेज के कुलपति डाक्टर अब्बास अली मेंहदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसु, युनिटी कालेज के हैड कल्बे सिब्तैन नूरी के अतिरिक्त शहर की कई गणमाण्य हस्तियां शामिल थीं। इस मौके पर धर्मपाल सिंह ने क्लैरिटी आईसाईट के डाक्टर नदीम मुस्तफा को अम्बर फाउंडेशन के 3000 लोगों की आंखों का मुफत आप्रेशन कराने के अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए अम्बर रत्न सम्मान से नवाज़ा। डाक्टर नदीम मुस्तफा और उनकी टीम ने कई दर्जन लोगों की आंखों का सफल आप्रेशन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story