समाज की उन्नति में गांव-गांव तक बेहतर शिक्षा पहुंचाए सरकार: डिंपल यादव
मैनपुरी, 20 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकली। उन्होंने नगला धारम गांव की जनता से मुलाकात की और बातचीत कर समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के पार्टी को आने वाले चुनाव में समर्थन दिए जाने की अपील की।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए। युवा बेरोज़गार हैं, बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता। अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए।
डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार ईडी का प्रयोग कर रही है। विपक्षी दलों के खिलाफ सीबीआई का प्रयोग कर चुकी है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों पर इस तरह की कार्रवाई को बढ़ा दिया जाता है, ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।