प्रयागराज में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा  सार्वजनिक करे सरकार : कांग्रेस नगर अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा  सार्वजनिक करे सरकार : कांग्रेस नगर अध्यक्ष


कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पावन धरती संगम पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का मजाक बनाया जा रहा है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मृतकों के सही आंकड़ों को आज भी जारी नहीं कर रही है। जो भी श्रद्धालु लापता या घटना में जान गवां चुके है। उनके परिजन अभी भी अपनों को ढूंढ रहे हैं। सरकार द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक तीस श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि असलियत कुछ और ही है। ज्ञापन के माध्यम से मांग करी गयी कि सरकार सही आंकड़ों को जारी करते हुए माफी मांगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से मलबों के ढेर से लाशों को निकाला जा रहा है। जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना में हजारों लोगों की मौतें हुई हैं। ज्ञापन देने आए लोगों में पूर्व सांसद प्रत्याशी आलोक मिश्रा, रवि तिवारी, राम गोपाल उत्तम, आसिफ इकबाल, मदीना बेगम, रवि बाजपेयी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story