सपा-बसपा सरकार में लूट का अड्डा बन गया था सरकारी विद्यालय : नन्दी
- कैबिनेट मंत्री बोले, योगी-मोदी राज में विद्यालयों के सुधरे हालात
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रों से लिखवाया पहाड़ा
मीरजापुर, 16 अगस्त (हि.स.)। मीरजापुर दौरे पर आए जनपद प्रभारी व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने विपक्ष पर निशाना साधा और जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा सरकार में स्कूली बच्चों के राशन की लूट होती थी। विद्यालय लूट का अड्डा बना गया था। बच्चों के लिए जो राशन आता था, उसका बंदरबाट हो जाता था।
शुक्रवार को सिटी ब्लाक अंतर्गत गोसाईपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री नन्दी ने कहा कि योगी-मोदी राज में छात्रों को राशन मिल रहा है और पढ़ाई में सुधार हुआ है। अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल आ रहे हैं। उन्हें प्राइवेट स्कूलों की तरह फीलिंग हो रही है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर का निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा, फिर छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे श्यामपट्ट पर पहाड़ा लिखवाया। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई की अन्य जानकारी भी ली। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।