हाथरस में मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार : माले

हाथरस में मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार : माले
WhatsApp Channel Join Now
हाथरस में मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार : माले


लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। भाकपा (माले) ने हाथरस में बड़ी संख्या में हुई मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सवाल किया है कि जब लाशें बिछ रही थीं, तो प्रशासन कहां था? पार्टी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही, इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच, दोषियों को कड़ी सजा, घायलों का मुफ्त इलाज और मृतकों के परिवारों को समुचित मुआवजे की मांग की है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्रथम दृष्टया हाथरस में मौतें हादसा नहीं, बल्कि ये घटना प्रशासनिक चूक के चलते हुई लगती है। इतने बड़े आयोजन की अनुमति देते समय पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया। भगदड़ में सौ से ज्यादा मौतों की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार सत्संग में बीस हजार के करीब लोग जुटे थे। जहां महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की इतनी बड़ी संख्या थी, वहां सत्संग स्थल से निकास की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी? पुलिस-प्रशासन के लोग क्या कर रहे थे? विफलता की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को लेनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story