श्रमिकों के उत्थान के लिए दृढ़-संकल्पित है सरकार : अनिल राजभर
लखनऊ, 4 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को अहिमामऊ चौराहा सुलतानपुर रोड, लखनऊ स्थित श्रमिक अड्डे पर श्रमिकों की समस्याएं सुनी एवं श्रमिकों से संवाद किया गया।
मंत्री ने श्रमिकों के कल्याण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जागरूक करते हुए श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया गया। भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भेंट का उद्देश्य श्रमिकों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए कारगर कदम उठाना है, प्रदेश सरकार श्रमिकों के उत्थान के लिए दृढ़संकल्पित है। श्रमिकों एवं उनके परिजनों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि श्रमिक जागरूक होकर अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आगे आयें। उन्होंने कहा कि आप एक कदम चलेंगे तो सरकार आपके पीछे सौ कदम चलेगी।
अनिल राजभर ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके हितों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई प्रकार की नई योजनाओं पर काम कर रही है। साथ ही, श्रमिकों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु नए कौशल विकास कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके कल्याणार्थ कार्यों को सुनिश्चित करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।