मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को सभी सरकारी सुविधाएं दी जाए

WhatsApp Channel Join Now
मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को सभी सरकारी सुविधाएं दी जाए


मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को सभी सरकारी सुविधाएं दी जाए


बहराइच, 21 सितम्बर (हि.स.)। तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार की देर शाम इस सम्बंध में की गई बैठक के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थलीय सत्यापन कर यह देख लिया जाय कि प्रभावित परिवारों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं।

सत्यापन के दौरान इस बात की भी जानकारी प्राप्त की जाय कि मानव वन्यजीव संघर्ष में मानव व पशुओं की जनहानि अथवा घायल होने पर सम्बन्धित परिवार वारिसान को सरकारी मुआवज़ा मिल गया है। यदि मुआवज़ा मिल गया है तो उसका पूर्ण विवरण और न मिलने की दशा में कारणों का भी उल्लेख किया जाय।

डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों के आवास, झोपड़ी में दरवाज़ा, बांस का टट्टर लगाये जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरा मशीन स्वामियों से भी सहयोग प्राप्त किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story