फूड प्वाइजनिंग से बंद विद्यालय 16 अगस्त से पुनः हाेगा संचालित

WhatsApp Channel Join Now
फूड प्वाइजनिंग से बंद विद्यालय 16 अगस्त से पुनः हाेगा संचालित


देवरिया, 13 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार काे बताया कि आगामी 16 अगस्त से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में कक्षाएं पुनः संचालित होंगी। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

जिला प्रशासन छात्रों को सुरक्षित एवं एजुकेशन फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विद्यालय के मेस के किचन को बेहतर किया जाये। सीसीटीवी कैमरे से किचन की निगरानी की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नियमित अंतराल पर मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी।

बता दें कि बीते दिन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड फूड प्वाइजनिंग से कई बच्चों की बीमार होने से विद्यालय में पठन पाठन बंद हो गया था। इस दाैरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में एक बच्चे की मौत हो गई थी ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story