गोवर्धन : साल के अंतिम अभिषेक में उमड़े लाखों भक्त
मथुरा, 31 दिसम्बर(हि.स.)। गोवर्धन स्थित जतीपुरा में बुधवार को संवत 2082 और ईस्वी वर्ष 2025 की विदाई के अवसर पर गिरिराज महाराज के मुखारविंद पर हुए इस अभिषेक में देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने 2026 के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
जतीपुरा स्थित श्री मदन मोहन मुखारविंद मंदिर और श्री गोवर्धन नाथ जी के मंदिर में पूरे दिन से ही विशेष पूजा-अर्चना चलती रही। मंदिर के सेवायतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गिरिराज प्रभु का पंचामृत और केसर मिश्रित दूध से अभिषेक किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर “गिरिराज धरण की जय“ और “राधे-राधे“ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए और दूध की धार अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं।
वर्ष के इस अंतिम दिन परिक्रमा मार्ग में भी भारी भीड़ देखी गई। लाखों श्रद्धालुओं ने 21 किलोमीटर की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाकर वर्ष 2025 का समापन किया। भक्तों का मानना है कि गिरिराज जी की शरण में वर्ष का अंत करने से आने वाला साल सुखद और मंगलमय होता है। श्रद्धालुओं ने 2025 के सफल बीतने के लिए आभार व्यक्त किया और नए साल 2026 में सुख, शांति तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जतीपुरा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय भंडारों और प्याऊ के माध्यम से परिक्रमार्थियों की सेवा की गई।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

