7282 करोड़ से तैयार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
7282 करोड़ से तैयार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण


लखनऊ, 19 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शुरू होकर संतकबीर नगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तैयार है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गोरखपुर के लोगों को प्रदेश के दोनों छोर पर आने जाने में लिंक एक्सप्रेसवे से आसानी हो जायेगी। 91.35 किलोमीटर लम्बाई वाले एक्सप्रेसवे के लिए 7282 करोड़ रूपये खर्च हुए है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनसम्पर्क विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रा​थामिकता वाली गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य गोरखपुर के जैतपुर गांव से शुरू हुआ था। गोरखपुर के जैतपुर गांव से आरम्भ होने के बाद गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का आखिरी पड़ाव आजमगढ़ जिले का सालारपुर गांव है। जहां तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जाती है। इसके बाद लिंक एक्सप्रेसवे यहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़कर लखनऊ के लिए आती है।

20 हजार करोड़ से बनेगें नौ और एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार उत्तर प्रदेश काे भविष्य नौ और एक्सप्रेसवे मिलेगें। जिसमें लागत 20 हजार करोड़ रूपये आयेगी। इसमें फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे 90.84 किमी का शामिल है, जो गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, करीब 519 किमी का बनेगा। इसी तरह से गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे करीब 700 किमी का बनेगा। लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे 49.96 किमी का बनेगा, जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा।

जेवर लिंक एक्सप्रेसवे 74.30 किमी का बनेगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे वाया बुलंदशहर को जोड़ेगा। झांसी लिंक एक्सप्रेसवे करीब 118.90 किमी का बनने जा रहा है। विन्ध्य एक्सप्रेसवे करीब 320 किमी, मेरठ- हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे करीब 120 किमी, चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे करीब 70 किमी बनाने की तैयारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story