गोपाल अंजान बने समिति के सभापति, सतपाल सिंह सैनी कार्यकारी सभापति
मुरादाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद निवासी विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान को विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु बनी समिति का सभापति बनाया गया और एमएलसी सतपाल सिंह सैनी को याचिका समिति का कार्यकारी सभापति नियुक्त किया गया हैं।
एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त को विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत, नगर निगम की जांच समिति, विनिमय समीक्षा समिति और विशेषाधिकार समिति में सदस्य बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह ने विधान परिषद की 16 समितियों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी साझा किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।