दिन दहाड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चोरी

दिन दहाड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चोरी
WhatsApp Channel Join Now
दिन दहाड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चोरी


मेरठ, 17 नवम्बर (हि.स.)। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के ताले तोड़कर लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया। शाम को चोरी का पता चलने पर शोरूम मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा। चोरी करते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी आदित्य शर्मा का दिल्ली रोड पर इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर का शोरुम है। शुक्रवार को आदित्य शर्मा अपने किसी काम से रिश्तेदारी में चले गए थे। इसी कारण शुक्रवार को उनका शोरूम बंद था। इसके बाद दिन दहाड़े बदमाशों ने शोरूम के ताले तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया।

शुक्रवार शाम को शोरूम के ताले टूटे देखकर व्यापारियों ने आदित्य शर्मा को घटना की जानकारी दी। वे तत्काल शोरूम पहुंच गए और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में बदमाश चोरी करते हुए कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने एसपी सिटी पीयूष कुमार से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story