कन्फैक्शनरी की दुकान में भीषण आग से लाखों का माल जला
मेरठ, 25 अप्रैल (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र की संजय विहार कॉलोनी में गुरुवार को कन्फैक्शनरी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में लाखों रुपये का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।
भावनपुर थाना क्षेत्र की संजय विहार कॉलोनी में अंकित गोयल की गोयल डेयरी एंड कन्फैक्शनरी के नाम से दुकान है। अंकित गोयल के अनुसार, गुरुवार सुबह उसकी दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। धुआं देखकर आसपास के लोगों ने अंकित को इसकी जानकारी दी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती चली गई तो फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत करके किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग बुझने तक दुकान में रखी नकदी समेत लाखों रुपए का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।