फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जला
मेरठ, 20 नवम्बर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कचहरी रोड पर फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जल गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
कचहरी रोड स्थित पीएनबी बैंक के निकट बुद्धप्रकाश रोड पर कपिल अग्रवाल का क्रिएशंस का शोरूम है। शोरूम के पीछे ही उनका गोदाम है। इस गोदाम में फर्नीचर की रिपेयरिंग की जाती है। सोमवार देर शाम गोदाम में भीषण आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक कपिल अग्रवाल को दी। कपिल ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के पहुंचने तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने घंटों मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से चारों ओर अफरातफरी फैल गई।
अग्निशमन अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार, गोदाम मालिक के पास किसी प्रकार की एनओसी नहीं है। वह रिहायाशी इलाके में अवैध रूप से गोदाम चला रहा था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद गोदाम के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।