खुर्जा में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,जांच टीम गठित

WhatsApp Channel Join Now
खुर्जा में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,जांच टीम गठित


बुलंदशहर, 28 अप्रैल (हि.स.)। खुर्जा रेलवे जंक्शन पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये। इससे रेलवे ट्रैक और सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य में जुट गए।

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद लाल मीणा ने बताया कि दो दिन पहले मालगाड़ी संचालन टूंडला से हुआ था। यह गाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। खुर्जा जंक्शन के स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी। रात में ही यह गाड़ी करीब 12:45 बजे से चली और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से रेलवे ट्रैक और रेल सिग्नल टूट गये। घटना की जानकारी पर रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। तकनीकी अधिकारियाें की टीम तुरंत रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य में जुट गई। क्षतिग्रस्त बोगियों को यार्ड में पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक क्षतिग्रस्त सिग्नल और पटरी का काम हो रहा है। रेलवे के उच्चाधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेकर एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। डीआरएम मुरादाबाद भी खुर्जा जंक्शन का दौरा कर सकते हैं।

नंद लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थिति पर पूरी नजर है और जल्द से जल्द सामान्य संचालन बहाल करने की कोशिश जारी है। यात्रियों और स्थानीय लोगों से रेलवे ने अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार शर्मा

Share this story