कड़ी निगरानी में सम्पन्न होगी अलविदा जुमे की नमाज
कानपुर,05अप्रैल(हि.स.)। मस्जिदों में रमजान की अलविदा जुमें की नमाज शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानपुर नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त हरीशचंद्र ने शुक्रवार को बताया कि जनपद में शांति, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रमजान के मौके पर अलविदा जुमे की नमाज अदा कराने के लिए शहर की प्रमुख मस्जिदों की लगाता निकरानी की जा रही है। जामा मस्जिद मकबरा में 12:20 बजे नमाज अदा की जाएगी। जाजमऊ पोखरपुर, मदरसा इमामिया जूही, जैदी ग्राउंड सुजातगंज में अदा की जाएगी। इसके अलावा शहर भर की अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग तय समय पर नमाज अदा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।