गुड समेरिटन” को मिलेगा सम्मान, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: पुलिस आयुक्त
कानपुर, 03 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में पुलिस लाइन स्थित कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को ‘यातायात माह’ का आयोजन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि सडक सुरक्षा की सभी आमजन की भी ज़िम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि “गुड समेरिटन” को धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर वृहद जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यातायात वॉलेंटियर्स को पहचान पत्र और विशेष किट दी जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि रोड इंजीनियरिंग के जरिए दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारी बिना वजह हूटर और हॉर्न का प्रयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि हेलमेट लगाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, और सुरक्षित यातायात में पुलिस का साथ दें।
इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद सिंह और डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

